गोण्डा: शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
तहसील मनकापुर में कुल 155 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 06 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं।
उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकार पंकज कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार अमित यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, थानाध्यक्ष मनकापुर, छपिया, खोड़ारे, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत बार एसोसिशन के पदाधिकारियों ने अतिथि डीएम, अपर पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी को माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वरिष्ट अधिवक्ताओं को भी अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अधिवक्ता केदार नाथ मिश्र ने स्वागत गीत के उपरांत गोण्डा के गाथा को काव्य के शब्दों में पिरो कर प्रस्तुत किया।इसके उपरांत डीएम ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायलय और अधिवक्ता दोनों एक दूसरे के पूरक है। बिना अधिवक्ता के न्याय का कार्य होना संभव नहीं है। इसके उपरांत एसडीएम आकाश सिंह ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया । एसडीएम ने कहा कि हमे मनकापुर के अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है और मिलेगा भी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट अधिवक्ता सीके पाठक ने किया।
इस मौके पर तहसील के लगभग सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ