वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने विश्वनाथगंज से भगवतगंज को जाने वाली सड़क की बदहाल एवं जर्जर स्थिति से जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल को पत्र लिखकर अवगत कराया था।
जिसका जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को सड़क की जांच कर अविलंब कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
मामला जिला पंचायत पहुंचा तो अधिकारी सक्रिय हुए और सड़क निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
इस कार्य से आमजन खुश हैं और जिलाधिकारी और पर्यावरण सेना प्रमुख को धन्यवाद दिया है,किन्तु सड़क निर्माण का कार्य विश्वनाथगंज से बोझी तक न पूरा न होने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है, और जिलाधिकारी से सिर्फ रेलवे पुल तक ही नहीं बल्कि बोझी गांव तक 1500 मीटर सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है।
इस बाबत पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने जिलाधिकारी की ओर से ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी महोदय से मिलकर सड़क का पूरा कार्य कराने हेतु अनुरोध करूंगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ