कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के उन्मुखीकरण, मिशन कायाकल्प व निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शनिवार को ब्लॉक संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर बीईओ ने गुरुवार को बीआरसी पर नोडल शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाई।
बैठक में शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमें धौरहरा सांसद,विधायक,ब्लॉक प्रमुख,एसडीएम व बीडीओ समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,सचिवों व प्रबंध समिति के सद्स्यों को आमंत्रित किया गया है।
ईसानगर ब्लॉक में परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने व मिशन कायाकल्प को पूरा करने को लेकर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम शनिवार को बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में आयोजित किया जाएगा।
जिसको लेकर बीईओ अखिलानंद राय ने शुक्रवार को बीआरसी पर नोडल शिक्षक प्रदीप वर्मा,समसुल हुदा खां, मो.अमीन,अनिल कटियार,विजय कुमार तिवारी,अखिलेश मौर्या,संतोष मिश्र, दुर्गेश पाण्डेय,चंद्रप्रकाश कटियार,नरेंद्र कुमार सिंह व शिक्षक सोम के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आयोजन का कार्य प्रारंभ कर दिया।
इस दौरान बीईओ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा, विधायक विनोद शंकर अवस्थी,एसडीएम धीरेन्द्र सिंह,बीडीओ नीरज दुबे व ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू समेत ग्राम प्रधान,सचिव व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है,
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय भी शिरकत करेंगे।जिसको लेकर आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ