Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सदैव चमकता दिखेगा रामपुर खास का बहुमुखी विकास:प्रमोद तिवारी



सांसद व विधायक मोना ने लगभग चार करोड़ की लागत से पेयजल परियोजना का किया भूमिपूजन

जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व साथ मे विधायक आराधना मिश्रा मोना

पेयजल टंकी का भूमिपूजन करते सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को रामपुर खास के मुरैनी मे तीन करोड़ इक्यासी लाख इक्यासी हजार रूपये की लागत से पेयजल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी।


दो लाख लीटर शुद्ध पीने के पानी की क्षमता से निर्मित होने वाली विधायक मोना के प्रयास से स्वीकृत हुई पेयजल टंकी की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी चहक उठी दिखी।

वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य हजारों ग्रामीणों की उत्साहित भीड़ के बीच विधायक आराधना मिश्रा मोना व सांसद प्रमोद तिवारी के पेयजल टंकी का भूमिपूजन करने पर खुशी ग्रामीणो ने पुष्पवर्षा भी की। 


यहां आयोजित विशाल जनसभा को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास के बहुमुखी विकास का स्वर्णिम अभियान सदैव तेजी से चमकता दिखेगा। 


वहीं उन्होनें बीजेपी पर लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयास में जुटा होना बताते हुए न्यायपालिका की स्वायतता बनाये रखने पर जोर दिया। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि न्यायपालिका की मजबूती जनता के विश्वास की मजबूती है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह चिंताजनक होगा जिस दिन सीबीआई तथा ईडी की तरह न्यायपालिका की भी गरिमा पर आंच आएगी जनता का विश्वास कमजोर होगा। 


सांसद प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह के भी हाल ही में रामसेतु की प्रमाणिकता पर दिये गये बयान का जिक्र करते हुए भाजपा पर भगवान राम के नाम पर सिर्फ चुनावी विशात बिछाये जाने का भी जमकर तंज कसा। वहीं उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास तथा क्षेत्र के लोगों को गौरवपूर्ण उपलब्धियों से खुशहाल रखने के लिए क्षेत्रीय विधायक मोना के द्वारा किये जा रहे मजबूत प्रयासों को उनके द्वारा सदैव अग्रेतर बनाये रखा जाएगा। 


जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मुरैनी मे इस पेयजल योजना के पूर्ण हो जाने पर मुरैनी समेत पूरे जियावन, पाण्डेय का पुरवा, समेत चौदह पुरवे के लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। 


उन्होनें कहा कि बेहतर स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए रामपुर खास के हर एक गांव तथा पुरवों में घर घर पीने के पानी की शुद्धता उनके मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 


विधायक मोना ने कहा कि हाइवे तथा नेशनल हाइवे सडक परियोजनाएं व चिकित्सा एवं शिक्षा के साथ बिजली के क्षेत्र में रामपुर खास को आत्मनिर्भर बनाए जाने का मकसद इसे लघु एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र मे भी सुनहला भविष्य सौंपना है। 


जनसभा में ग्रामीणों ने विकास परियोजनाओं की खुशी मे विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी का फूल व मालाओं से जमकर स्वागत किया। 


कार्यक्रम का संयोजन प्रधान शिव बहादुर ंिसंह नीरज ने किया। कार्यक्रम का संचालन रामअभिलाष शर्मा ने किया। जनसभा को ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, दृगपाल यादव, डा. अमिताभ शुक्ल, महेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। 


इस मौके पर अशोकधर द्विवेदी, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, विकास सिंह, रामकृपाल पासी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, बीडीसी विशाल सिंह, अजीत मिश्र, प्रभात ओझा, स्वामीनाथ सरोज, जितेन्द्र मिश्र, राजेश सिंह, कामता प्रसाद रजक, यज्ञ नारायण सिंह, जयप्रकाश कनौजिया, अब्दुल वाहिद, प्रवीण वर्मा, हरिशंकर सरोज, निर्भय सिंह, प्रमोद कोरी, जगदीश मिश्र, धर्मेन्द्र वर्मा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे