रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। श्रीगुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 40 यूनिट रक्तदान हुआ। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान नौनिहाल बच्चों ने कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। गुरुद्वारा परिसर में लगे रक्तदान शिविर एंव निःशुल्क जाँच एंव परामर्श स्टाल पर डॉ किरन राव की देखरेख तमाम लोगों ने परिक्षण करवाया।
कार्यक्रम के दौरान साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए भाजपा नेता अशोक सिंह सहित करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथियों एंव प्रतिभागी बच्चों को मेडल एंव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर रविकांत शुक्ल, डॉ एके सिंह, मनमोहन सिंह, रूप नारायन सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंघानियां, कन्हैया लाल वर्मा, चौकी प्रभारी आशीष कुमार, अविनाश सिंह, सरदार हरजीत सिंह सलूजा, जोगिंदर सिंह जानी, भूपेंद्र सिंह सलूजा, रमनदीप सिंह लवी, अमन सिंह, ओपी तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ