वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदा नंद ने रवाना किया और कहा कि शैक्षिक भ्रमण यात्रा की माध्यम से बच्चों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है|
और उनमें अनुभूति जागृत होती है| जिससे वे प्रदेश एवं देश की विभिन्नता जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ सकते हैं|
इसके अलावा वे साथ रहने की प्रवृत्ति ,नायक बनने की क्षमता एवं उनमें आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास होता है| इसके माध्यम से शिक्षकों के लिए व्यवहारिक रूप से सिद्धांत को आत्मसात करने, बातचीत करने और समझने का शानदार अवसर प्राप्त होता है|
यात्रा का कुशल है नेतृत्व, गरिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा किया| विशेष अतिथि के रुप मैं डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा रहे |
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ मो अनीस ने बताया कि छात्राओं को प्रयागराज के ऐतिहासिक एवं प्राचीन स्थानों जैसे आनंद भवन, कंपनी बाग, भरद्वाज आश्रम, संगम, पुराना किला, अक्षय वट, म्यूजियम आदि स्थलों का भ्रमण कराकर उन्हें इतिहास ,पुरातत्व एवं पौराणिक महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी|
इस अवसर पर डॉ कल्पना, डॉ प्रियंका सिंह, यादव मीरा ,उमर जमील, राजेश यादव, त्रिलोकी शुक्ला, अरुण तिवारी आदि साथ में रहे|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ