कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बुधवार को रानीगंज कैथौला स्थित सरदार पटेल इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव का समारोहपूर्वक समापन किया।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं सांसद प्रमोद तिवारी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में हुई क्रीडा प्रतियोगिता में भी सफल खिलाडियो को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो की प्रतिभाओं के लगातार श्रेष्ठतम प्रदर्शन से आज दुनिया में भारत का यशोगान हो रहा है।
उन्होने शिक्षाविदों से कहा कि वह देश को दुनिया के नेतृत्वकर्ता राष्ट्र का दर्जा दिलाने मे मेधाशक्ति के निर्माण मे शिक्षा के दान की महनीय परम्परा को और मजबूत बनायें। उन्होने कहा कि आज अंतरिक्ष से लेकर सूचना एवं प्रौद्यौगिकी, रक्षा तथा प्रशासन के क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाएं देश और विदेश में सफलता का इतिहास रचकर हमें गौरवान्वित कर रही है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि शैक्षिक परिवेश की मजबूती के लिए वह एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना रामपुर खास में विद्यालयों तथा उच्च एवं तकनीकी शैक्षिक संस्थानों को सभी सुविधाओं से आत्मनिर्भर बनाने की प्राथमिकता निरंतर नजर आती रहेगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विकास का आदर्श स्वरूप रामपुर खास में इसलिए उज्ज्वल बना हुआ है क्योकि यहां प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे प्रतिभाओं को ज्ञानार्जन का रचनात्मक वातावरण मिला करता है।
उन्होनें कहा कि आज बेटियां अपने शैक्षिक ज्ञान की ताकत पर देश व समाज के निर्माण मे हर क्षेत्र में प्रमुख भूमिकाओं का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं।
विधायक मोना ने कहा कि देश की मान प्रतिष्ठा बढने के क्षेत्र में बेटियों का योगदान गौरव से भरा हुआ हमारी सफलता का इतिहास है। उन्होने विधायक निधि से विद्यालय में शिक्षण कक्ष के निर्माण के लिए दो लाख रूपये प्रदान किये जाने की भी घोषणा की।
विद्यालय की छात्रा खुशी मौर्य का एकल गीत सुनकर कार्यक्रम मे मौजूद अभिवावक मंत्रमुग्ध दिखे। विद्यालय के प्रबंधक लाल गीतेश्वर प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण में विद्यालय के शैक्षिक प्रगति की गाथा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने किया। समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के द्वारा सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन संगीताचार्य राजहंस शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन मार्तण्ड प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख अमित प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, डा. निरंकार सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, छोटे सिंह ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर केडी मिश्र, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, सचीन्द्र शुक्ल, महादेव मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, महमूद आलम, योगेश प्रताप सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, बड़ेलाल सिंह, रघुनाथ सरोज आदि रहे। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने पाण्डेय का पुरवा पहुंचकर पूर्व प्रधानाचार्य तीर्थपाल शुक्ल की पत्नी गीता तथा बाबूराम का पुरवा में संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सरोज के पिता एवं सांगीपुर वार्ड में बृजमोहन यादव की पत्नी रामलली यादव तथा नगर में सुधीर केसरवानी की पत्नी सीमा के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी पूरे तिलकराम में पूर्व प्रधान अजय शुक्ल के संयोजन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ