Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सत्य और धर्म तथा सदाचरण से ही मिला करती है प्रभु अनुकम्पा:अतुल जी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के दीवानी वार्ड मनीपुर में हो रही श्रीमदभागवत कथा में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण की महिमा तथा लोकमंगल से जुडी लीलाओं की कथा का वर्णन सुन श्रद्धालु मगन हो उठे दिखे। 


कथाव्यास प्रयागराज श्रृंगवेरपुर से पधारे अतुल जी महराज ने कहा कि सत्य और धर्म पर अटल रहने वाले मनुष्य का सहज ही कल्याण हुआ करता है। 


उन्होने कहा कि सदाचार के साथ कर्तव्य का पालन करने पर प्रभु की असीम अनुकम्पा का फल जीवन मे स्वतः फलित भी हुआ करता है। ग्राम देवी के समीप कथा को आगे बढाते हुए आचार्य अतुल जी ने कहा कि कथा के मर्म को जीवन मे उतारने के लिए उपदेश मात्र पर्याप्त नही है। 


उन्होनें कहा कि आचरण और धर्म के शाश्वत सिद्धांतो से जीवन जीने की विधा ही भगवत प्राप्ति का एक मात्र उपाय है। कथाव्यास अतुल जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का भी मनमोहक चित्रण करते हुए बताया कि बाल लीला मे ही कृष्णावतार से अधर्म के विनाश का संसार को बोध हो गया। 


उन्होने कहा कि भगवान का जन्म इसलिए सदैव उत्सव है क्योंकि भगवान का अवतार मनुष्य के सुख शांति व वैभव की प्रबलता का सदैव हमें बोध कराया करता है। 


कथा के दौरान महिलाओं द्वारा प्रभु संकीर्तन और भागवत भगवान की मंगल वंदना से कथास्थली भक्तिभावना मे गुंजायमान हो उठी। कथा के संयोजक पं. भगवत प्रसाद मिश्र एवं उर्मिला मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन अर्चन किया। 


पं. गिरीश मिश्र व पं. माताफेर मिश्र तथा देवी प्रसाद मिश्र ने कथाव्यास को सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, आचार्य दिवाकर शुक्ल, दयाशंकर तिवारी, कंचनलता, सुधा मिश्रा, ज्योति, मंजू शुक्ला, भाग्यश्री, मुन्ना शुक्ला, शिवदर्शन त्रिपाठी, करूणाशंकर मिश्र, जमुना प्रसाद तिवारी, रमाशंकर मिश्र, आचार्य प्रमोद मिश्र, अजय मिश्र आदि रहे। 


सह संयोजक अशोक कुमार मिश्र व अनिल मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे