आम सहमति के साथ हाथ उठाकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का हुआ चयन
कमलेश
खमरिया खीरी:प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश 15 नवम्बर के निर्देशानुसार निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा -21 के अंतर्गत प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में सत्र 2020-21 में गठित विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का कार्यकाल नवम्बर महीने में समाप्त होने के बाद दिसम्बर महीने में नवगठित समितियों के गठन के बाद क्रियाशील होने के आदेशों के अनुपालन में जिला अधिकारी के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में बैठकों का आयोजन कर नई एसएमसी का गठन किया गया।
जिसमें हुई बैठकों के दौरान अधिकतर अभिभावकों ने हांथ उठाकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन कर उनके दायित्यों का निर्वहन करने की बात कही। इस दौरान बैठकों में नामित नोडल/प्रभारी अधिकारी व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
जिला अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर,धौरहरा व रमियाबेहड़ के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बीईओ की देखरेख में नई एसएमसी के गठन के लिए बैठकों का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान,नामित नोडल अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदारों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से नई प्रबंध समिति का गठन किया गया।
इस दौरान ईसानगर ब्लॉक के मटरिया स्कूल में मौजूद ग्राम प्रधान राजू राजपूत,प्रधानाचार्य विमल बरनवाल,शिक्षक समसुल हुदा खां, वसी,अमित त्रिपाठी,शिवपूजन गिरी,रुपाली यादव व कमलेश कुमार समेत गांव के सम्भ्रांत लोगों के समक्ष अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर बड़ी संख्या में पहुचे अभिभावकों के बीच कड़ी स्पर्धा हुई जिसके बाद आम सहमति से अध्यक्ष पद पर उत्तम कुमार यादव व उपाध्यक्ष पद पर मोहिनी गिरी का चयन हुआ।
वहीं खमरिया खुर्द विद्यालय में प्रभारी शिक्षक नरेंद्र कुमार,उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा विद्यालय में शिक्षक गंगेश्वर दयाल मिश्रा,प्राथमिक स्कूल चंदवापुर पड़री में प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद बाजपेई,नारिबेहड़ में शिक्षक देशराज,प्राथमिक स्कूल खमरिया पंडित में शिक्षक बसंत के साथ साथ अन्य स्कूलों में खुली बैठकों में नवीन एसएमसी का गठन किया गया।
इस दौरान बीईओ अखिलानंद राय,आशीष कुमार पाण्डेय, ह्र्दयशंकर लाल श्रीवास्वत के साथ साथ एडीओ समेत नामित नोडल बैठकों में शामिल हुए।
इस बाबत ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति का पारदर्शी एवं निष्पक्ष गठन करने के आदेश शिक्षकों को दिए गए थे।
जहां आम सहमति न हो वहाँ हांथ उठाकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों का चयन किया गया है। समिति में 50 प्रतिशत महिलाएं भी शामिल है।
इसके साथ ही धौरहरा के बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों में एसएमसी समितियों का गठन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है। इन समितियों में शिक्षामित्र,रसोइयों व विभाग में तैनात व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में चयन न करने के निर्देश थे जिसके तहत इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि समिति में उन्हीं का चयन हुआ है जिनके बच्चे विद्यालय मे अध्ययनरत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ