रजनीश / ज्ञान प्रकाश
अयोध्या 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजदेव वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए निकले कांग्रेस जनों को पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया तथा वहीं एसडीएम सदर ने अंग्रेजों से ज्ञापन लिया।
इससे पूर्व एकत्रित पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहाउत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार की अनियमितताओं के कारण पिछड़ो के आरक्षण पर कुठाराघात हुआ है।सरकार आरक्षण देना नहीं चाहती और ना ही चुनाव कराना चाहती हैं इसलिए लगातार जनमानस के हकों पर हमला कर रही है।
पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग का संवैधानिक हनन हो रहा है।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहां उत्तर प्रदेश सरकार नगर निगम चुनाव में अपनी हार निश्चित जानकर चुनाव को टालने के लिए इस तरह का बर्ताव कर रही है।
जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राजदेव वर्मा ने कहां उत्तर प्रदेश सरकार की अपर्याप्त तैयारी तथा विधि सम्मत सर्वेक्षण ना कराए जाने के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने आरक्षण पर रोक लगा दी है जोकि अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले विधि सम्मत अधिकार का हनन है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रत्येक जिलों में कांग्रेस जन पिछड़ा वर्ग को नगर निगम चुनाव में विधि सम्मत आरक्षण देने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सेआज कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन से निकलकर पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी अयोध्या को ज्ञापन देने निकले थे बीच में प्रशासन ने रोका और एसडीएम सदर ने आकर ज्ञापन लिया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पीसीसी सदस्य अजीत वर्मा, विशाल वर्मा, फूलचंद यादव ,आशीष गुप्ता ,डीएन वर्मा, अमरीश प्रताप मौर्य ,आदित्य पटेल ,प्रमिला राजपूत ,पूर्व जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस रामचरित्र वर्मा, सतनाम यादव समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ