वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद के सभी चिकित्सा इकाईयों पर निःक्षय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रथम निःक्षय दिवस का आयोजन सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर (एचडब्लूसी) एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सी0पी0 शर्मा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एएनएम, आशाओं एवं सम्भावित मरीजों को क्षय रोग के लक्षण बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया एवं सम्भावित मरीजों की जांच करायी गयी।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों को निःक्षय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये एवं उनके द्वारा बताया गया कि निःक्षय दिवस प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाया जायेगा।
जिसमें टी0बी0 के सम्भावित मरीजों की अधिक से अधिक जांच हो सके और उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत ओपीडी का 10 प्रतिशत रेफरल किया जायेगा।
टी0बी0 के मरीजों को सरकार की तरफ से मिलने वाली समस्त सुविधाये, जांच एवं उपचार निःशुल्क प्रदान की जायेगी एवं मरीजों को उपचारित होने तक निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रूपये प्रतिमाह उनके खाते में स्थानान्तरित की जायेगी।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अर्बन के नोडल डा0 आर0पी0 गिरि, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वन्दना, अर्बन की चिकित्साधिकारी डा0 पारूल सक्सेना, डा0 रफी तथा एएनएम, आशा कार्यकत्रियों एवं एनटीईपी के स्टाफ कार्यक्रम में प्रतिभाग किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ