पंश्याम त्रिपाठी /याकूब अहमद
नवाबगंज (गोंडा)। ब्लाक परिसर में समाज कल्याण विभाग ने कैंप लगाकर पांच दिनों में ब्लाक के 150 वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के फार्म भराये गये ब्लाक के सभी जरुरतमंदों को पेंशन समय पर मिले इसलिए कैंप लगाकर लोगों के फार्म भरावाये जा रहे हैं ।
समाज कल्याण अधीक्षक तरबगंज सत्यनारायण तिवारी ने ब्लाक परिसर में आयोजित कैंप में बताया उन्होंने सरकार की पेंशन योजनाओं को गिनकार बताया कि सभी के हितों का ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है ।
ब्लाक क्षेत्र के किसी भी गांव का कोई भी व्यक्ति हो जो वृद्धा विधवा और दिव्यांग हो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लोग जागरूक हो और अपने समस्त कागजात जो सरकार का निर्देश हो जमा कराना आवश्यक है ।
इस योजना का लाभ सभी उठा सकें इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ योजनाओं को बताया जा रहा है आज कुल 50फार्म जमा हुए हैं।
5दिन में कुल 150 लोगों ने फार्म जमा कराया है मौके पर सचिव अनिल कुमार पप्पू यादव पवन गौतम शिवम् कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ