उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने प्रताड़नापूर्ण आदेश वापस लेने की मांग की
आयुष मौर्य
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती लागू की जा रही नई पेंशन योजना को लागू न करने को लेकर उत्तर प्रदेश जू.हा. स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों शिक्षकों ने क्षेत्र के शिक्षकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा कर पूर्व में जारी प्रताड़नापूर्ण आदेश तत्काल वापस लेने की मांग की है।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि समय रहते नई पेंशन योजना में जबरदस्ती लागू किए जाने से रोका न गया तो शिक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक धौरहरा व ईसानगर में शुक्रवार को छुट्टी के बाद बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेश जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्र हुए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ आशीष कुमार पांडे व अख़िलानंद राय को सौंपकर पूर्व में जारी प्रताड़ना पूर्ण आदेशों को वापस लेने की मांग की है।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन योजना 1अप्रैल 2005 से लागू की गई थी,जो शिक्षकों कर्मचारियों के विपरीत है। शिक्षक पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि वित्त नियंत्रक लेखा बेसिक शिक्षा परिषद लगातार पत्र जारी कर नई पेंशन योजना को स्वीकार करने का जबरन दबाव बना रहे हैं, जो तानाशाही पूर्ण व्यवहार है ।
जबकि नवीन पेंशन योजना स्वैच्छिक है, शिक्षकों ने यह भी कहा कि यदि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी आदेशों पर रोक नहीं लगाई गई तो शिक्षक जिले पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने के समय राजेश यादव, युवराज शर्मा अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ , नरेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ , दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवीण दीक्षित मंत्री उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ,शिक्षक ऋषिकेस जायसवाल,अतुल कुमार वर्मा , सुरेन्द्र पाल,राम मिलन भार्गव ,वीरेंद्र कुमार तिवारी,प्रियावर्त श्रीवास्तव आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
जबरन नई पेंशन स्वीकार करने का बनाया जा रहा दबाव
ज्ञापन देने के बाद ब्लॉक ईसानगर के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,मंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बेसिक शिक्षकों पर जबरन नई पेंशन योजना लागू की जा रही है।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार पत्र जारी कर योजना अपनाने का लगातार बनाये जा रहे दबाव के विरोध में आज मुख्यमंत्री के नाम बीईओ अखिलानंद राय को ज्ञापन देकर जारी आदेशों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है।
साथ ही यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2005 के बाद लागू की गई नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विपरीत है,इसी कारण से अभी तक अधिकांश शिक्षकों ने इसे स्वीकार नहीं किया है।
बावजूद वित्त नियंत्रक तानाशाही पूर्ण व्यवहार कर नई पेंशन स्वीकार न किये जाने पर दिसम्बर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। यह निर्देश तत्काल वापस न लिए गए तो समस्त शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ