वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ द्वारा 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षक,शिक्षिकाओ को विभागीय अधिकारियों द्वारा नवीन पेंशन योजना को अनिवार्य करते हुए नवीन पेंशन योजना का फार्म न भरने और प्रान नंबर न आवंटन की स्थिति मे वेतन अवरुद्ध करने संबंधित आदेश जारी किया गया है।
जब कि आर.टी.आई के अनुसार नवीन पेंशन योजना ऐच्छिक है।जो शेयर मार्केट के अधीन है।जिसमे कर्मचारियों के पैसे की कोई गारंटी नही है।
कर्मचारियों का कहना है कि जब नवीन पेंशन योजना ऐच्छिक है और अनिश्चितताओं से भरा हुआ है तो हमारे ऊपर जबरन क्यों थोपा जा रहा है।जिसके लिए कर्मचारी वर्षों से संघर्ष करता आ रहा है।
कर्मचारी वर्ग अपने अधिकारियों से मांग करता है कि इस नवीन पेंशन योजना को ऐच्छिक ही रहने दिया जाए।कर्मचारियों को प्रान नम्बर आवंटन को लेकर दबाव न बनाया जाए तथा किसी भी शिक्षक, शिक्षिकाओं का वेतन अवरुद्ध न किया जाए।
ज्ञापन सौपने वालो मे सी.पी.राव जिला संयोजक,डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक,पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका विश्वदीप सिंह,सत्येंद्र प्रताप सिंह,आशीष कुमार सिंह,बसन्त लाल,रूपेश तिवारी,राहुल मिश्र,खलील अहमद,राजेश कुमार मौर्य,जय सिंह मौर्य,कुलदीप पटेल,अजय कुमार सिंह,अमित कुमार खरे,विजय सरोज,जय सिंह वर्मा,सुरेश कुमार यादव,प्रदीप कुमार शुक्ल,विनोद कुमार पाण्डेय,चन्दकेश,इम्राम,छोटे लाल,पवन मौर्य,कमाल हसन,विजय शंकर गुप्ता, आशीष कुमार मिश्र, जमील अहमद, जवाहर वर्मा,राकेश कुमार, रेखा वर्मा, शोभा,ओम प्रकाश,बृजेश सिंह,संजीत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ