वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी लालगंज जंगल में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से उधरणपुर मढ़ना नार में काटे गए शीशम के पेड़ों के संदर्भ में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल को ज्ञापन देकर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का रहना बहुत जरूरी है।सभी को मिलकर इनकी सुरक्षा करनी होगी।उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ों को हर हाल में बचाना होगा।
अगर पेड़ों को कटने से नहीं बचाया गया तो जीवन संकट में आ जाएगा।पर्यावरण सेना ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करती है,जो पर्यावरण के लिए घातक हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ