कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरूवार को पत्रकारों के उत्पीडन के रोकथाम तथा सुरक्षा आदि को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक मे सरकार से कहा गया कि वह पत्रकारो की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर निर्गत शासनादेशों को प्रभावी बनाए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सरकार पत्रकारो से जुडे कल्याणकारी कार्यक्रमों की सिर्फ घोषणा मात्र करती आ रही है। उन्होनें कहा कि सरकारी चिकित्सालयों मे पत्रकारो के निशुल्क इलाज तथा परिवहन क्षेत्र में उन्हें सुविधा के बाबत प्रभावी कदम नही उठाया गया तो महासंघ वैचारिक आंदोलन को और तेज करेगा।
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने पत्रकारो के उत्पीडन से जुडे मामलो मे दर्ज मुकदमो की सुनवाई सरकार से फास्ट टैक कोर्टो मे स्थानांतरित किये जाने की मांग उठायी। बैठक की अध्यक्षता तहसील इकाई अध्यक्ष विनोद सिंह व संचालन महामंत्री साकेत मिश्र ने किया।
इस मौके पर डा. आशीष सिंह, सुरेन्द्र तिवारी सागर, बाबा नरेन्द्र ओझा, सुरेश मिश्र मदन, मनोज सिंह, अखिलेश मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामू मिश्र, राजकुमार मिश्र, शिवकरन चतुर्वेदी, आनंद त्रिपाठी, मुकेश सिंह, सुनील वैश्य, लवलेश शुक्ला, प्रेम मिश्र, मुकेश तिवारी, सुमित त्रिपाठी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ