वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां दिल्ली जाने वाले पद्मावत एक्सप्रेस के यात्रियों की भारी भीड़ को आरपीएफ और जीआरपी ने नियोजित तरीके से नियंत्रित किया। हालांकि इसमें उन्हें पसीना जरूर आया।
लेकिन यात्री सकुशल ट्रेन में चढ़ गए। कई बच्चे परिजनों से बिछड़ गए। उनको मिलाने का भी पुनीत कार्य कर पुलिस ने उनकी सराहना बटोरी।
ट्रेन आने के बाद आगे और पीछे के जनरल कोच में चढ़ने वालों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा एसओ जीआरपी मोहम्मद राशिद खान ने टीम बनाई।
खुद पीछे और सहायक उप निरीक्षक सीपी दूबे टीम को टीम के साथ जनरल कोच को नियंत्रित करने आगे लगाया। लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि चढ़ने की अफरातफरी में कई परिवारीजन बिछड़ गए।
जिसमें बच्चे भी थे। जो रो रहे थे। हालांकि काफी मशक्कत के बाद उन्हे मिलाया गया। अपनों को पाकर यात्री खुश नजर आए। उन्होंने पुलिस वालों की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ