Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित



श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा।नंदिनी नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मंडल स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वीजेताओ को पदक देकर सम्मानित किया तथा सभी खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।


मंडल स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में मेंहदी,रंगोली,बालीवाल प्रतियोगिता के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ स्पर्धा के साथ हुआ। 


समापन के मौके पर सांसद ने विजयी टीम व खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार तथा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस खेल स्पर्धा से गांव के युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगी। 


प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया कार्यक्रम गांव के गरीब युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है।जो गरीबी की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते हैं। सांसद खेल स्पर्धा के तहत गोंडा तथा बहराइच के सत्रह विकास खंड के खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया। 


सांसद खेल स्पर्धा में बालक, बालिका दौड़, लम्बी कूद, रस्साकसी, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, मेंहदी, रंगोली तथा क्रिकेट टूर्नामेंट सहित 26 खेलों में युवाओं ने अपनीं ‌प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में परसपुर की टीम नें बेलसर की टीम को हरा कर चैम्पियनशिप अपने नाम किया।


      नंदिनी नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नंदिनी नगर महाविद्यालय की महिरा नें प्रथम, नंदिनी नगर महाविद्यालय की साईमा नें द्वितीय तथा नंदिनी नगर की ही आरती सिंह नें तीसरा स्थान हासिल किया।रंगोली प्रतियोगिता में नंदिनी नगर महाविद्यालय की छात्राओं नें पहला स्थान हासिल किया।


परसपुर महाकवि तुलसीदास पीजी कालेज की छात्राओं नें दूसरा तथा रघुकुल विद्यापीठ की छात्राओं नें तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबॉल में झंझरी तथा पंडरी कृपाल की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें झंझरी की टीम चैम्पियन रही। 


क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच बेलसर की टीम नें जरवल को हरा कर फाइनल में अपनीं जगह बनाई तथा परसपुर नें करनैलगंज की टीम को हरा कर फाइनल में पहुंचीं। 


क्रिकेट के फाइनल मुकाबले परसपुर की टीम नें बेलसर को हरा कर क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियनशिप अपने नाम किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह इंजीनियर अरविंद सिंह डा गौरव श्रीवास्तव डॉ जितेन्द्र झा,सुधीर यादव,सोनू सिंह,पिंकल सिंह,सतीश सिंह  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे