कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले की सीडीओ ने गुरूवार को लक्ष्मणपुर ब्लाक के सडवा दुबान समेत तीन ग्राम पंचायतो मे विकास कार्यो तथा सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
सीडीओ ईशा प्रिया ने सडवा दुबान गांव में मनरेगा के कार्यो की प्रगति खंगाली तो धीमी गति पाकर नाराज हो उठी। वही प्राथमिक विद्यालय मे बच्चांे की उपस्थिति भी कम पाये जाने पर उन्होनें प्रधानाध्यापक को कडी फटकार लगायी।
घूरीपुर में मनरेगा के तहत कार्य का सीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया तो दो जगह चल रहे कार्य मे निर्धारित टोली को काम करता न देख तथा एक श्रमिक की जगह दूसरे को काम पर लगा देख रोजगार सेवक मनोज को चेतावनी दी।
गांव मे प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में यहां भी सीडीओ को बडी संख्या मे बच्चे गैरहाजिर मिले। इस पर प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह समेत शिक्षकों को सीडीओ की डांट का सामना करना पड़ा।
बासूपुर गांव में सीडीओ ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व संपर्क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। यहां कार्य मे गुणवत्ता के निर्देश दिये। इसके बाद सीडीओ ने देवली गांव पहुंचकर निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य मे भी ढीलापन देख प्रधान दुलारी देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी को डांटा फटकारा।
सीडीओ के औचक निरीक्षण से कई अन्य गांवो मे भी हडकंप का माहौल दिखा। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा इंद्रमणि तिवारी, एपीओ विनोद सिंह, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, आलोक पाण्डेय, विकास पाण्डेय, शिवमूर्ति दुबे, अंकित कुमार आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ