रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नए साल के स्वागत या वर्ष 2022 की विदाई को लेकर किसी भी तरह का कोई जश्न या आतिशबाजी नहीं होगी। बिना अनुमति के कोई डीजे या प्रदर्शन नहीं होगा।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने शुक्रवार को जारी किए गए निर्देश में करनैलगंज सर्किल के चारों थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वर्ष 2023 के स्वागत या वर्ष 2022 की विदाई से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई जश्न सार्वजनिक रूप से नहीं किए जाएंगे। न ही कहीं डीजे आदि का प्रयोग किया जाएगा।
यदि इस प्रकार से किसी तरह का कोई आयोजन किया जाता है उसकी अनुमति उप जिलाधिकारी कार्यालय से लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।
उन्होंने करनैलगंज सर्किल के कोतवाली करनैलगंज, परसपुर, कटरा बाजार एवं कौड़िया के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि शनिवार की शाम से क्षेत्र में चौकशी बढ़ा दी जाए और लगातार भ्रमण पर रहकर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार का कोई जश्न, आतिशबाजी या डीजे आदि का प्रयोग न हो।
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी भी शनिवार को क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे और लगातार निगरानी करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ