कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:जनपद खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के बॉर्डर पर पड़ोसी जनपद सीतापुर के गांव गोनिया खुर्द में गुरुवार को दोपहर में 22 वर्षीय युवक शारदा नदी को पार कर खेतों की निगरानी करने जाते समय नदी में डूब गया।
जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों में चीखपुकार मच गई। वहीं बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीण व गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू कर पुलिस को सूचना दी है।
जनपद लखीमपुर खीरी व पड़ोसी जनपद सीतापुर के बॉर्डर पर स्थित गांव गोनिया खुर्द थाना तंबौर निवासी 22 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र संतोष कुमार भार्गव दोपहर करीब 11 बजे अपने घर से खेतों में लगी फसल की निगरानी करने जाने के लिए शारदा नदी को तैरकर पार कर रहा था।
इसी दौरान वह गहरे पानी मे जाकर डूब गया।जिसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के तट पर पहुच कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजनों में चीखपुकार मच गई।
युवक को खोजने के लिए कई गांवों के स्थानीय गोताखोर नदी में उसकी खोजबीन शुरू कर पुलिस को सूचना दी है। इस दौरान नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौजूद रहते हुए पुलिस का इंतजार कर रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ