Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाघराय के राघवेन्द्र सिंह का एनडीए में हुआ चयन

 



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के उमरापट्टी गांव निवासी ट्क चालक दारा सिंह के बेटे राघवेंद्र सिंह का चयन टी ई एस एनडीए में हो जाने से बाघराय क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है,



 इस परीक्षा में 151 प्रतिभागी चयनित है,जिसमें 100 वीं रैंक में हुआ है,चयन लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने वाले राघवेंद्र सिंह जल्द ही ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी गया बिहार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जाएंगे उमरापट्टी गांव के लोगों ने राघवेंद्र सिंह के चयनित होने पर खुशी जताई है, लोगों का मानना है, कि अपने गांव में सेना के अधिकारी बनने पर गांव में अपार खुशी है,




वही क्षेत्र के युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई राघवेंद्र सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से इंटर तक की शिक्षा प्रयाग पब्लिक स्कूल श्रृंगवेरपुर प्रयागराज से प्राप्त की इसके आगे की शिक्षा अपने जीजा अतुल सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट प्रयागराज के सनिध्य में रहकर प्रयागराज से प्राप्त की राघवेंद्र सिंह ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने पिता ट्रक चालक दारा सिंह एवं माता अनुराधा सिंह एवं जीजा अतुल सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट को दिया है, उमरापट्टी गांव में राघवेंद्र सिंह के सेना अधिकारी चयनित होने पर जश्न का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे