पं श्याम त्रिपाठी/याकूब अहमद
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी व नगर पुलिस चौकी के विभिन्न जगहों पर महिलाओं को पुलिस ने जागरूकता अभियान चला जागरुक कर लोगों को विभिन्न जानकारियां दी गयी।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने महिलाओं को जागरूक कर बताया कि संकट में घबराए नहीं धैर्य से जुल्म का मुंहतोड़ जवाब दें बेटियां,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ, 1090 वूमेन पावर लाइन द्वारा थाना क्षेत्र के नगर पुलिस चौकी व कटरा शिवदयाल गंज तिराहे पर महिलाओं सहित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्राओं को किया गया।
जागरूक उक्त बातें महिला एवं बाल सुरक्षा प्रभारी लखनऊ अरविंद वर्मा ने व्यक्त किया उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन जितना ही सुविधाजनक है, उतना ही खतरनाक है बताया कि आपकी थोड़ी सी जागरूकता आपके जीवन को आसान बना सकती हैं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकती है।
धैर्य और साहस से जुल्म का मुंहतोड़ जवाब दें, शासन की मंशा के अनुरूप नारी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के द्वारा वूमेन पावर लाइन 1090 वाहन कटरा शिवदयाल तिराहे से होकर नवाबगंज मोहल्ला पड़ाव स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंची बालिकाओं को बताया गया।
मौके पर अरविंद वर्मा एवं महिला इंस्पेक्टर पूनम यादव, संचालक अमित शुक्ला ने विद्यालय के सैकड़ों छात्राओं को बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, रास्ते में उचक्के द्वारा छेड़छाड़, बैड टच के बारे में विस्तार से जागरूक किया।
बाल सुरक्षा टीम के संचालक अमित शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकट के समय छात्राएं घबराए नहीं बल्कि धैर्य एवं साहस से अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब दें। इसके अतिरिक्त मोबाइल संबंधी 1090 के संबंध में छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया गया। इस अवसर पर कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने बाल संगठन के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी,आर के गिरी , प्रांशु सिंह, बलराज चक्रवर्ती, विपिन सिंह, नवाबगंज कस्बा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, अखिलेश चौरसिया , सहित काफी संख्या में महिला कांस्टेबल सहित विधालय की अध्यापिका मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ