रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने नगर के बालकराम में संचालित कंपोजिट विद्यालय में चौपाल लगाकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति टीम द्वारा गुरुवार को कस्बा चौकी अंतर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय बालकरामपुरवा में चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया।
इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण आपातकालीन नंबरों से अवगत कराया गया।
साथ ही साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे जानकारी दी गई। टीम ने आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी ममता भारती शामिल रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ