करनैलगंज(गोंडा)। छुट्टा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। मामला विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडेयचौरा से जुड़ा है।
यहां सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी किया। ग्रामीणों का आरोप है की विकास विभाग व तहसील के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पांडेयचौरा पहुंचे।
जहां सड़क सहित क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने को कहा। पशुओं से परेशान होने की वजह से सभी ने मिलकर एक दर्जन से अधिक पशुओं को पकड़वाया। मगर अधिकारी केवल दो पशुओं को वाहन से लेकर चले गए।
शेष पशुओं को रविवार को वाहन से गौशाला पहुंचाने का आश्वासन दिए थे। जिससे पशु भूखे प्यासे बंधे हैं। ग्रामीणों ने पशुओं को गौशाला पहुँचाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पशुओं को गौशाला नहीं पहुँचाया गया तो सड़क जाम करकें प्रदर्शन किया जायेगा। तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है।
फिर भी यदि ऐसा है तो पशुओं को गौशाला पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ