Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मारपीट में दरिंदगी के चलते मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में हैवानियत भी पराकाष्ठा पार कर गई। घटना में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। 


मासूम की मौत होते ही घर में कोहराम मच गया।उदयपुर के पूरे चौहान पूरे भागवत गांव में कमल चंद्र सिंह व अरविंद सिंह के बीच पुरानी रंजिश बताई जाती है। रविवार को दोपहर इसी रंजिश के चलते 11:30 बजे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 


मारपीट की घटना में दरवाजे पर कमलचंद्र का 5 वर्षीय खेल रहा पुत्र प्रियांशु भी विपक्षियों की दरिंदगी का शिकार हो गया। अरविंद ने गुस्से में प्रियांशु को उठाकर सड़क पर पटक दिया।


 इसके चलते मासूम गंभीर रूप से लहूलुहान होकर अचेत हो गया। परिवार के लोग आनन फानन में मासूम को घायल अवस्था में सांगीपुर सीएचसी इलाज के लिए लेकर पहुंचे। 


यहां चिकित्सकों ने प्रियांशु की गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में ही प्रियांशु की मौत हो गई। 


मासूम का शव रोते बिलखते परिजन लेकर जब घर पहुंचे तो परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर पुलिस गांव पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई बताई जाती है।


इधर मारपीट की घटना में मासूम की दर्दनाक मौत से गांव तथा आसपास के इलाके के लोग भी आवक देखे गए

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे