रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कंजेमऊ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई उसके बाद आगजनी करने का प्रयास किया गया।
मामले में कंजेमऊ निवासी हरेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध धारा 308 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिसमें बसंतलाल, नंदलाल, मयंकर, सत्यपाल, शिवपूजन, पप्पू, जसवंत व भुल्लन निवासी ग्राम कंजेमऊ का नाम सामिल है। आरोप है कि शनिवार को सोनू पुत्र ईश्वर दिन खेत में काम रहा था।
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगण लाठी, डंडा, भाला, फरसा आदि से लैस होकर पहुंचे और उसे मरने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
हल्ला गुहार सुनकर मौके पर बचाने पहुंचे राजकुमार, स्वामीदीन, सुंदरा देवी पत्नी लल्लू, मोहिनी पत्नी सोनू को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ