आनंद गुप्ता
लखीमपुर खीरी 27 दिसंबर। मंगलवार को करीब 12 बजे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने ब्लाक लखीमपुर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पकरिया का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्यान्ह भोजन चल रहा था, रसोईया द्वारा बच्चों को दाल-चावल परोसा जा रहा था। डीएम ने स्वयं मिड डे मील की गुणवत्ता परखी। भोजन ग्रहण करते बच्चों को दुलारा।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि मिड डे मील के दौरान नौनिहाल इधर-उधर नहीं बल्कि उन्हें पट्टी पर बैठाकर सुव्यवस्थित तरीके से अपनी देख रेख में भोजन ग्रहण कराएं।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित कुल 110 बच्चों के सापेक्ष 51 बच्चे उपस्थित मिले, वही दो शिक्षामित्र और 03 शिक्षक ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। डीएम ने उपस्थित पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक किसी तरह की लापरवाही न बरतें। शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचे। कक्षा में बैठे हर बच्चों की बौद्धिक क्षमता एक जैसे नहीं होती यह बात ध्यान में रखकर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने का काम करें।
परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति होना चाहिए। नौनिहालों के लिए बनने वाला मध्याह्न मानक के अनुरूप होना चाहिए। उधर, जो कमियां निरीक्षण में मिली उसे तत्काल सही करने का निर्देश दिया। डीएम को अपने बीच देख बच्चों की खुशी थामें नहीं थम रही थी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ