कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र में लकड़ी माफिया वन विभाग पर हावी होकर प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर पर्यावरण बचाओ अभियान को पलीता लगा रहे है। जिसका नजारा शनिवार को सिसैया के गोसाईं पुरवा में देखने को मिला जहां लकड़ी माफिया ने प्रबंधित सागौन के पेड़ों का कटान शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी पाकर डिप्टी रेंजर ने लकड़ी को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
धौरहरा क्षेत्र के सिसैया मजरा गोसाईपुरवा में शनिवार को
मिश्रीलाल पुत्र मुरली के खेत मे लगे सागौन के पेड़ को लकड़ी ठेकेदार
नसीम पुत्र रहमतुल्ला निवासी सिसैया बगैर परमिट काट रहा था।
जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन विभाग ने डिप्टी रेंजर अखिलेश शर्मा व वन रक्षक उत्तम पाण्डेय को देखकर लकड़ी ठेकेदार नसीम अपने साथियों के साथ लकड़ी छोड़कर भाग गया।
वहीं मौके पर कटी पड़ी सागौन की लकड़ी को डिप्टी रेंजर ने जप्त कर ठेकेदार के खिलाफ़ कोतवाली धौरहरा में प्रार्थना पत्र देकर मुक़दमा लिखवाने की तैयारी शुरू कर दी जिसको लेकर लकड़ी ठेकेदारों में अफ़रातफ़री मची हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ