गोण्डा: कुत्ते द्वारा बकरी को काट लेने के कारण हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना कोतवाली मनकापुर ग्राम बकसरा राजाराम (सोनबरसा ) से जुड़ा है। गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र रामकृपाल ने दलित उत्पीड़न सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुपिस को दिए गए तहरीर ओम प्रकाश ने आरोप लगाया है कि अपने परिवार के जिविका हेतु गाँव के ही वसीम पुत्र फरीद के खेत में बटाई पर जोत बो रहा था दिनांक 19-12-2022 को दिन में लगभग समय 3 बजे बटाई के खेत में जोताई के लिए खेत में पड़ा पेड़ का पता उठा रहे थे कि अचानक गांव के ही सकील पुत्र वलीद, सुनील पुत्र वलीद, कल्लू पुत्र सलीम खेत में पहुँचे पीड़ित व पीड़ित के पुत्र राहुल पुत्र ओम प्रकाश, रोहित पुत्र ओम प्रकाश को गाली जाति पाति सूचक शब्द से देते हुए कहे कि तुम्हारा कुत्ता कल मेरे बकरी को काटा है।
बच्चे कहे मेरा कुता नहीं था तो गाली देते हुए बच्चों को मारने लगे पीड़ित कुछ दूर पर खेत में था पीड़ित पहुँचकर छुड़ाने लगा हाथ जोर कर बहुत गिड गिडाया प्रार्थना किये लेकिन दोनो बच्चो को मारना बन्द नहीं किए और विपक्षियों ने पीड़ित को भी हाथ लात व घुसे से मारे व बन्दूक दागने को कहा मौके पर बन्दूक लेके विपक्षीगण गये थे जब गाँव के लोग हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुँचे तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम सहित मारपीट,गाली गलौज एवं जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ