रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। खनन मामले में कोतवाली परिसर में सीज खड़े ट्रक से टूल्स व लोहा चोरी हो गया। कोतवाली परिसर में खनन के मामले में एक ट्रक सीज कर खड़ा कराया गया था।
बगल में डग्गामारी करने वाली एक बस भी सीज कर खड़ी करायी गयी थी। ट्रक पर तैनात कर्मियों का आरोप है कि शनिवार को जब उनके आदमी खाना खाने घर चले गये उसी वक्त बस पर तैनात लोगों ने उनकी ट्रक से जैक व जरूरी सामान सहित कमानी का लोहा आदि चोरी कर लिया।
जब ट्रक वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने पता करना शुरू किया। ट्रक के भीतर से बस संचालक का विजिटिगं कार्ड व एक अन्य आधार कार्ड भी मिला।
जिस पर दीपक सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह निवासी देवी तिलमहा ने ट्रक से सामान चोरी करने की लिखित शिकायत कोतवाली में देने की कोशिश की। मगर पुलिस ने तहरीर नही लिया।
घटना के बारे में जब सीओ विनय सिंह से पूंछा गया तो उनका कहना था कि इस विषय में उनको जानकारी नहीं है। कोतवाली से पता कराया जा रहा है। कोतवाली का सीयूजी मोबाइल बन्द था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ