वासुदेव यादव
अयोध्या:सोहावल तहसील क्षेत्र के हाजीपुर बरसेन्डी के कोटेदार रहे श्री चंद पर भारी अनियमिता के चलते बीते माह पूर्व दुकान निरस्त कर दिया गया था।
जिसका चयन सोमवार एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी, एडीओ पंचायत राजीव श्रीवास्तव, वह ग्राम पंचायत सचिव पंकज मिश्रा के नेतृत्व में बैठक पर नए कोटेदार का चयन किया जा रहा था। लेकिन 1475 सदस्यों के सपेक्ष 175 सदस्य ही मौजूद हो पाए जिसके चलते बैठक निरस्त कर दिया गया।
एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी ने बताया कोरम में भारी कमी होने के चलते बैठक निरस्त कर 5 जनवरी को फिर से चयन की प्रक्रिया की जाई जाएगी जिसमें कोरम महत्वपूर्ण नहीं रहेगा। और नए सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार का चयन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ