पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा।नवाबगंज क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव में खुली बैठक कर कोटा का चयन किया गया इस मौके पर एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने बताया कि गांव नवसृजित गांव सभा है कोटा चयन को लेकर आज गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव वालों और सचिवों की मौजूदगी में खुली बैठक किया गया कृष्ण कुमार चौहान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव में खुली बैठक का आयोजन कर कोटा का चयन किया गया इस खुली बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने किया खुली बैठक में राजबलि चौहान ने पहले अपना कागज एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा सहित मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमा किया ।
तत्पश्चात गांव के ही कृष्ण कुमार चौहान ने अपना कागज जमा किया इसी बीच जब वोटिंग होने का समय आया तो राजबली चौहान ने इस बैठक का बायकॉट कर अपना कागज वापस ले लिया लोगों की मौजूदगी में एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने तीन बार यह जानकारी लोगों को बताया तथा एक मात्र आवेदन जो कि कोटा चयन का कृष्ण कुमार का था।
उसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया नये कोटेदार के रुप में चयनित होने की घोषणा एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा व सचिव लोगों ने अंत में जानकारी दी।
इस मौके पर कोल्हमपुर चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार रमन अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे तथा खुली बैठक को सकुशल संपन्न कराया ।
इस मौके पर गांव की प्रधान व गांव सभा के सदस्यों सचिव शिवम् कुमार अनिल गौतम पवन गौतम उज्जवल यादव सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ