Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA जिम्मेदार कागज पर चला रहे छुट्टा गोवंश पकड़ो अभियान



बीपी त्रिपाठी 

गोंडा। जिलाधिकारी का छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर आश्रय स्थलों तक पहुंचाए जाने का आदेश इटियाथोक ब्लाक में हवा हवाई साबित हो रहा है।कस्बा से लेकर गांवों तक यह पशु घूम रहे हैं। 


छुट्टा सांड़ इटियाथोक बाजार में सड़क पर डेरा जमाए हैं, तो ग्रामीण इलाकों में खेतों में घुस पर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।जबकि अधिकारी कागज पर पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रहे हैं। 


बता देंं, ब्लॉक क्षेत्र में दो गोशालाएं मौजूद है और दो अन्य गोशालाएं निर्माणाधीन है।जिसमें इस समय 200 पशु रखे जाने की बात कही जा रही हैें। लेकिन इसके बाद भी सैकड़ों जानवर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झुंड में घूम रहे हैं। 


वहीं बाजार में यह छुट्टा सांड सड़कों पर लोगों के जान के दुश्मन बन रहे हैं। आए दिन लोग इनका शिकार हो रहे हैं।हालांकि,जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सभी छुट्टा गोवंशों को गो आश्रय तक पहुंचावाने का आदेश दिया था।


इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक करके अभियान चलाने का रणनीति तैयार की गई। बीडीओ को इस कार्य में लगाया गया। एडीओ पंचायत परमात्मा दीन की मानें,तो अब तक करीब 50 से 60 पशुओं को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। 


लेकिन सब कागज पर है।बीच सड़कों पर जुगाली कर रहे जानवर दावों को खोखला साबित करते दिख रहे हैं। मौजूदा समय में मुख्य बाजार के हनुमान मंदिर चौराहा, पारा सराय, रेलवे स्टेशन रोड, जानकीनगर, संझवल, जयप्रभा ग्राम, भवानीपुर कला, अयाह चौराहा, चुरिहार पुर समेत अन्य इलाकों में छुट्टा पशुओं को आसानी से घूमते देखा जा सकता है।यही स्थिति गांवों में हैं,जहां किसान भी छुट्टा पशुओं से परेशान हैं।


सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन का कहना है, अभियान चलाकर छुट्टा जानवरों को पकड़ा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे