Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:अवैध मिट्टी,बालू खनन रोकने गए प्रधान प्रतिनिधि पर हमला के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, मची सनसनी

 




पंश्याम त्रिपाठी/संजय श्रीवास्तव 

गोण्डा।अवैध मिट्टी  खनन कर लें जा रहें दबंगों ने लोलपुर प्रधान प्रतिनिधि/ अधिवक्ता गौरव सिंह पर शनिवार की देर सायं जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गये।


मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घटनास्थल जाकर चार ट्रैक्टर चालक मय ट्रैक्टर ट्राली लोडर पकड़ थाने ले आयी अधिवक्ता तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दिया।


 इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है हाइवे किनारे अयोध्या विकास प्राधिकरण में बसे गांवों में एक सप्ताह पहले अवैध मिट्टी/बालू खनन का विडियो भी वायरल हुआ था ।


जिसकी शिकायत जिलाधिकारी गोंडा को ट्वीटर के माध्यम से की गयी थी पर ठोस कार्रवाई ना होने से इतनी बड़ी घटना हो गया है।घटना बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबेदी ने बताया कि गौरव सिंह तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



मिली जानकारी अनुसार शनिवार की साम करीब छः बजे लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि/अधिवक्ता गौरव सिंह ने मोबाइल पर पुलिस चौकी पर सूचना दी कि कुछ लोग अवैध बालू/ मिट्टी खनन कर रहे थे ।


मैंने उनको रोका तो  उन लोगों ने उनके उपर फायरिंग की है  घटना के बाबत सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम ने मौके पर चार ट्रैक्टर ट्राली व लोडर मशीन पकड़ कर मय ड्राइवर चौकी पर ले आये,इस घटना के बाद सरयू घाट चौकी पर गांव के लोग पहुंच गये।


 इसी दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबेदी ने अधिवक्ता प्रधान प्रतिनिधि से घटना की तहरीर लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया तथा पीड़ित को थाने पर भेजकर मुकदमा की कार्रवाई कराया।


गौरव सिंह ने बताया कि अवैध खनन के बारे में पुलिस चौकी सरयू घाट प्रभारी अभिषेक पाण्डेय से अवैध मिट्टी/बालू खनन की जानकारी दी थी पर कोई कार्रवाई नहीं की है।जिसका परिणाम यह रहा मेरे उपर आज जानलेवा हमला हो गया। 


तहरीर के आधार पर लोलपुर गांव के शुभम सिंह व शिवम् सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह तथा जफरापुर गांव के सुरेंद्र यादव के खिलाफ जाने मारने प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


घटना के दुसरे दिन रविवार को घटनास्थल पर स्थलीय जांच के लिए तरबगंज तहसीलदार व खनन इंस्पेक्टर आकर घटना की जांच में जुटे हैं खबर लिखे जाने तक जांच चल रही थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे