रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बाल विकास परियोजना के 5 व विकासखंड करनैलगंज के 5 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति उप जिलाधिकारी ने करते हुए विभाग को निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि बाल विकास परियोजना करनैलगंज से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा रानी, कमलावती, नीलम चौधरी, भावना चंदन, सरस्वती देवी तथा विकासखंड करनैलगंज से संबंधित कर्मचारी आशीष कुमार सिंह रोजगार सेवक एवं विनय कुमार तिवारी सफाई कर्मचारी, ओम प्रकाश वर्मा सफाई कर्मचारी, प्रतिभा तिवारी सफाई कर्मचारी एवं राकेश कुमार सफाई कर्मचारी द्वारा निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है और पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं दिखाई गई।
जिससे पुनरीक्षण कार्य काफी पीछे होने के कारण करनैलगंज तहसील की छवि धूमिल हो रही है। इन सभी 10 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति उप जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ