कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के बरीबोझ गांव में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के विश्राम दिवस पर कथाव्यास व्याकरणाचार्य आचार्य योगेश जी महराज ने सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित के मोक्ष की कक्षा का सार समझाते हुए श्रद्धालुओं से भागवत को जीवन का अलंकरण बनाने का आहवान किया।
कथा मे शामिल महिला श्रद्धालुओं ने भक्तिमय गीत व भजन से भगवान श्रीकृष्ण महिमा उत्सव की समा बांधी। वहीं आयोजन समिति द्वारा कथाव्यास करपात्री धाम के आचार्य योगेश जी तथा कुलगुरू पं. चक्रधर शुक्ल को मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में प्रभावी भूमिका के लिए विशिष्ट लोगों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सह संयोजक धर्मेन्द्र तिवारी पप्पू तथा अधिवक्ता दीपेन्द्र तिवारी ने श्रद्धालुओं का स्वागत वंदन किया।
सम्मान कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संयोजक पं. जगतपाल तिवारी व वीरेन्द्र तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर डा. वीरेन्द्र मिश्र, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, महादेव प्रसाद मिश्र बम बम, अधिवक्ता रमेश पाण्डेय, हरिपाल ओझा, इं. सुनील पाण्डेय, श्रीकांत मिश्र, संतोष द्विवेदी, साकेत मिश्र, बाबा नरेन्द्र ओझा, रामचंद्र तिवारी, भइयाराम तिवारी, मुरलीधर तिवारी, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ