कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर शनिवार को टाउन एरिया के पार्टी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
कार्यालय परिसर मे खचाखच भरे समर्थको व कार्यकर्ताओ के हुजूम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लालगंज नगर पंचायत मे विधायक मोना के प्रयास से जारी बहुउददेश्यीय विकास परियोजनाएं इस नगर को आदर्श विकास के नगर के रूप मे प्रदेश के नगर निकाय के लिए मिसाल साबित होगी।
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लालगंज को प्रशासनिक तथा आर्थिक एवं व्यापारिक विकास के साथ जनसुविधाओं की भी सुसज्जा का बेहतर वातावरण प्रदान करते हुए इसे आत्मनिर्भर सर्वश्रेष्ठ विकसित लालगंज का भी दर्जा दिलाया जायेगा।
सम्मेलन मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों की आम राय को देखते हुए नगर पंचायत के होने वाले चुनाव मे इस बार चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किये जाने का भी गर्मजोशी भरे माहौल मे ऐलान किया।
सांसद की संतोष द्विवेदी के नाम पर पार्टी की ओर से ऐलान का तालियां बजाकर समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मत सहमति का एक सुर से समर्थन करते देखा गया।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह तथा विधायक मोना लालगंज नगर की विकासशील खूबसूरत तस्वीर पर किसी भी नकारात्मक विचारधारा के द्वारा आंच भी नही आने देगे।
प्रमोद तिवारी ने व्यापारियों की सुरक्षा के साथ हर आदमी के मान सम्मान की हिफाजत का भी वचन देते हुए कहा कि लालगंज नगर क्षेत्र भी रामपुर खास के अनवरत विकास की कडी में जनसुविधा के क्षेत्र मे जिला मुख्यालय स्तर की हर जरूरी सुविधा से लैस नजर आयेगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नगर पंचायत को अव्वल बनाए रखने के लिए यहां विकास के स्वच्छ वातावरण तथा अमन व शांति को प्राथमिकता दिए जाने का ऐलान किया।
विधायक मोना ने नगर क्षेत्र मे विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट, महिला एवं बाल चिकित्सालय, ट्रामा सेण्टर, ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशाप, के साथ ट्रामा सेण्टर के सामने निर्मित पार्क एवं चालीस फिट की ऊंचाई पर फहर रहे तिरंगे को लालगंज के विकास की चमकती गाथा कहा।
उन्होने नगर पंचायत मे विक्टोरिया लाइट तथा विकास की उर्जा से जुड़े अन्य आदर्श परियोजनाओं को जारी रखने का भरोसा दिलाते हुए लालगंज टाउन एरिया को विकास के प्रकाश से सदैव जगमग बनाये रखने पर भी जोर दिया।
उन्होनें मौजूदा चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के भी नगर विकास मे मिले हर कदम पर सहयोग की भी जमकर सराहना की। सम्मेलन का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। प्रारम्भ मे चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने स्वागत भाषण तथा चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने आभार जताया।
सम्मेलन का संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया। प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय द्वारा सम्मेलन के पारित प्रस्तावो की जानकारियां दी गयी।
सम्मेलन को लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, जिपंस रघुनाथ सरोज व लालजी यादव, अशोकधर द्विवेदी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर डा. वीरेन्द्र मिश्र, विकास मिश्र, महमूद आलम, दयाराम वर्मा, इं. सुनील पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, उदयशंकर दुबे, डा. अंजनी कौशल, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, डा. रमाशंकर शुक्ल, डा. राजकुमार पाण्डेय, डा. डीपी ओझा, आचार्य शिवमूर्ति शास्त्री, रामअवध त्रिपाठी, साधना गौतम, सोनू शुक्ला, पप्पू जायसवाल, डा. ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, बृजेश द्विवेदी, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र, मुन्ना शुक्ला, अनूप पाण्डेय, छोटे लाल सरोज, नागेन्द्र सिंह, श्रीकांत मिश्र, पन्नालाल पाल, मुकीम खान, सुधाकर पाण्डेय, अटल बिहारी मिश्र, आईपी मिश्र, जमुना तिवारी, प्रकाशचंद्र मिश्र, शबनम बानो, शिवकुमार द्विवेदी, रोहित सरोज, गुडडू सोनी, विमलेश तिवारी, संजय द्विवेदी, रमाशंकर पाण्डेय, नजीब खां, जयसिंह, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ