पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
गोण्डा:मनकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा भिटौरा के चिरैया पुरवा की निवासिनी संध्या सिंह पुश्तैनी भूमि को गांव के कुछ दबंग फेरे और पाटन और गांव के कई लोगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रह है।
जब प्रार्थिनी ने मना किया तब प्रार्थिनी को फेरे और उसके परिजनों ने मारा पीटा और यह सीएसटी में फंसाने की धमकी दी और बोले की जान से मार देंगे प्रार्थिनी भयभीत और सहमी हुई है ।
प्रार्थिनी को जानमाल का खतरा है प्रार्थिनी 100 नंबर डायल किया उसके बाद में एसडीएम महोदय को अवगत कराया सीएम राज्यपाल एसपी और डीएम महोदय को स्पीड पोस्ट किया 1076 पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई घटना 25 नवंबर 2022 की है ।
अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थनी ने 12 दिसंबर को फिर एसडीएम महोदय को प्रार्थना पत्र दिया है प्रशासन मिला हुआ है ।
विपक्षी लोग राजनीतिक व्यक्ति हैं अतः निवेदन है प्रशासन द्वारा प्रार्थिनी को उसका हक दिलाया जाए और जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ