Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:बाजार में आयकर विभाग की धमक, हडकंप



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर की बाजार मे शुक्रवार को आयकर विभाग की आकस्मिक छापेमारी की खबर लगते ही हडकम्प मच गया। लालगंज बाजार मे दोपहर के करीब आयकर विभाग की टीम आ धमकी। 


टीम की भनक लगते ही बड़े बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानो के शटर गिरने लगे। देखते ही देखते लखनऊ वाराणसी के लालगंज प्रतापगढ़ तथा घुइसरनाथ रोड पर इलेक्ट्रिक, लोहे, सीमेण्ट व सरिया आदि के साथ कपड़ो के भी बड़े शोरूम का शटर डाउन हो गया। 


व्यापारी दुकानों को बंद कर इधर उधर आयकर विभाग की गतिविधियो पर नजर भी रखते देखे गये। हालांकि आयकर विभाग के अफसरो ने अपना नाम बताने से तो परहेज किया ही कुछ लोगों के द्वारा फोटोग्राफी देख भड़क भी गये। अफसरो ने फोटोग्राफी पर मनाही कर दी।


 विभाग की यहां आहट को लेकर लालगंज के अलावा सांगीपुर तथा जलेशरगंज व रानीगंज कैथौला व सगरा सुंदरपुर बाजारो मे भी दोपहर बाद से हडकंप का माहौल दिखा। 


सूत्रो के मुताबिक जीएसटी आदि की बिलिंग को ऑनलाइन दुरूस्त न देख आयकर विभाग की टीम चुपचाप यहां बाजार मे आ धमकी। 


व्यापारियो मे इस बात की भी गुप्तगू दिखी कि टीम यहां से जाएगी अथवा दोबारा अचानक दस्तक दे सकेगी। बाजार मे टीम की मौजूदगी को लेकर सहालग मे कपडे आदि की खरीददारी करने आये लोगों को भी मायूस देखा गया।


 लोगों के बीच यह चर्चा रही कि आखिर ऐसा क्या है कि एकाएक यहां बड़े शोरूम पर ताला लटक रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे