Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईट भट्ठा की चिमनी फटने से तीन की मौत,तीन घायल,मचा हड़कंप

   


वीडियो


वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ से है जहां बिहार में ईट भट्ठा की चिमनी फटने से कुंडा इलाके के रहने वाले तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

वीडियो


 अस्पताल में झूलसे हुए व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, कुंडा इलाके के 3 व्यक्तियों की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, मृतकों और घायलों के परिजन बिहार के लिए रवाना हो गए हैं ।


आपको बताते चलें कि बिहार के मोतिहारी, सिवान, कुशीनगर के ईट भट्टे पर काम करने के लिए 11 दिसंबर को कुंडा के अलग-अलग गांव से दर्जनों लोग बिहार गए थे, वहां के नूरुल हक व इरशाद सांझे में भट्ठा चलाते हैं ।


शुक्रवार शाम इस सीजन में पहली बार आग लगाई गई इसी खुशी में भट्ठा मालिक और मजदूर आपस में बांट कर मिठाईयां खा रहे थे, तभी भट्टे की चिमनी फट गई बताते हैं कि विस्फोट इतना तेज था कि वहां के आस-पास के गांव के लोग भी दहल गए, 


चिमनी फटने से वहां काम करने वाले कुंडा के लरु गांव निवासी सुभाष कुमार उम्र 35 वर्ष खीचर का पुरवा सरियांवां गांव निवासी दीपक कुमार 45 वर्ष व मानिकपुर के रैकबरन का पुरवा  कियांवां मोहम्मदापुर गांव निवासी बुधई सरोज 55 वर्ष की मौत हो गई 


जबकि कुंडा के केसरी का पुरवा लरु गांव निवासी भट्टे का मिस्त्री भोला सरोज उम्र 50 वर्ष शिवचरन का पुरवा सरियांवां गांव निवासी अर्जुन सरोज 35 वर्ष मानिकपुर के बहरामयी बड़गों गांव निवासी 26 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गये ।


सभी को स्थानीय प्रशासन ने मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया ईट भट्टे पर लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।


मृतकों और घायलों के परिजन तुरंत बिहार के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे