Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने पेड़ से लटककर समाप्त की जीवन लीला



रमेश कुमार मिश्र...

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के बौरिहा गाँव मे संदिग्ध परिस्थितयो में एक महिला ने घर से 300मी दूर पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त करली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम में भेजा। 


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत बौरिहा के मजरा कुड़िया निवासी गुड़िया35 पत्नी लक्ष्मन चौहान आज बीतीरात लगभग 10से12बजे के बीच घर से 300मीटर दूर एक गन्ने के खेत मे लगे शीशम के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियो में डाल पर दुपट्टा के फंदे पर लटककर जीवनलीला समाप्त करली।


 पति लक्ष्मन चौहान ने तरबगंज थाने पर दी तहरीर मे आरोप लगाया की मुम्बई रहता हूँ 26/12/2022 को घर आया था मृृतक पत्नी रूपये की माँग करने लगी रूपए ना देने के कारण पेड़ से लटककर जान दे दी।



वही मृतक गुडिया की माँ गीता चौहान निवासी कटहर बुटहनी थाना मनकापुर ने थाने पर दी तहरीर में कहा की गुडिया का पति जबसे शादी की तभी से दहेज की माँग करते हुए मारपीट करता था और लड़की को परेशान कर रखा था जिससे गुड़िया ने फाँसी के फंदे से लटककर जान दे दी।


इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की मृतका का पति मुम्बई से आया था और किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था जिससे पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या करली और मृतका की माँ ने भी तहरीर दी है  ।


जिसमे हत्या का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे