रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में दहशत के साथ-साथ हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को करनैलगंज नगर में जीएसटी टीम के पहुंचते ही पूरे नगर में अधिकांश दुकानें फटाफट बंद हो गई। लोग दुकानों का शटर बंद करके बाजार में टीम की छापेमारी की सुगबुगाहट लेने लगे।
करीब 2 घंटे के लिए करनैलगंज जैसे बड़ी बाजार में सन्नाटा छाया रहा। बताया जाता है कि रविवार को जीएसटी टीम नगर के एक सर्राफा व्यापारी के यहां पहुंची और टीम के पहुंचते ही पूरे बाजार में बात फैल गई और देखते ही देखते दुकानें बंद होने लगी।
लगभग सभी प्रकार की दुकानें लोग बंद करके इधर उधर हो गए। दोपहर में 2 घंटे के लिए बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
सोमवार साप्ताहिक बंदी होने के कारण रविवार को बाजार में काफी भीड़ भाड़ व चहल-पहल रहती है, मगर दुकान बंद होने के कारण तमाम ग्राहकों को बैरंग वापस जाना पड़ा।
छापेमारी संबंधित जानकारी के लिए जीएसटी टीम प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ