व्यापारी नेताओं ने शहर में निकाला जुलूस वाणिज्य कर कार्यालय का किया घेराव।
नगर व्यापार मंडल दोनों गुटों के पदाधिकारी ने जाहिर की नाराजगी।
पलिया में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारी नेताओं ने शहर में जुलूस निकाला।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।सोमवार को वाणिज्य कर कि बाहर से आई टीम के द्वारा विभिन्न व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की सूचना पर व्यापारी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
मंगलवार को दोनों व्यापार मंडल के नेताओं ने बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद आक्रोशित व्यापारी नेताओं ने शहर में जुलूस निकाला साथ ही वाणिज्य कर कार्यालय का घेराव किया।
बता दें कि सोमवार को वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस सहित आई विभागीय टीम ने शहर के कई दुकानदारों की दुकानों पर छापा मारकर पूंछतांछ की और कागजात मांग कर देखे थे।
बिना किसी जानकारी के वाणिज्य कर की टीम के द्वारा व्यापारियों की दुकानों पर की गई छापेमारी को लेकर मंगलवार को नगर व्यापार मंडल मिश्र गुट व नगर व्यापार मंडल कंछल गुट के पदाधिकारियों ने आपातकालीन बैठक की।
बैठक में व्यापारी नेताओं के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। बैठक के बाद व्यापारी नेताओं की अगुवाई में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शहर में जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज किया।
विरोध जुलूस वाणिज्य कर कार्यालय पर पहुंचा जहां अधिकारियों का घेराव किया गया। व्यापारी नेताओं का कहना था कि टीम के द्वारा बिना किसी सूचना के जो कार्रवाई की गई है वह व्यापारियों का उत्पीड़न है।
व्यापारी नेताओं का कहना था कि वाणिज्यिक कर अधिकारियों के द्वारा जर्नल सर्वे बंद किए जाएं। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा कि व्यापार मंडल का एक दल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस समस्या को उनके समक्ष रखेगा।
इस दौरान नगर व्यापार मंडल मिश्र गुट के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता, चांद कुमार जैन जफर अहमद टीटू सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं नगर व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिले के पदाधिकारी अमित महाजन सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडलों के पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ