रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र में किसानों को उत्तम खेती अधिक पैदावार विषय पर शुक्रवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सेवा केंद्र जायसवाल खाद भंडार लखनऊ रोड पर किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने सुझाव साझा किया।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से की गई बातचीत का प्रसारण भी किया गया। रसायन और उर्वरक की बातचीत का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया।
मैटिक्स कम्पनी के अधिकारी जयदीप राजपूत ने किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग और पीएमकेएसके केंद्र के लाभों और इसके भविष्य के पहलुओं पर चर्चा की।
तथा संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, मिट्टी की जांच कराने पर विशेष बल दिया। किसानों को फसलों के मुताबिक उर्वरक का प्रयोग करने की विधि बताई।
इस मौके पर कृष्णानन्द जायसवाल, परमानन्द जायसवाल, सुरेश रॉय, शेष कुमार पांडेय, रामजियावन, रमेश कुमार, मनीराम, राम गोपाल, मोहम्मद हफीज, सुखदेव सहित दर्जनो किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ