पं. बागीश तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व स्वाट,सर्विलांस टीम ने 24 घंटे पूर्व अपहृत दुधमुंही बच्ची को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक वा डी आई जी देवी पाटन मण्डल ने पुलिस टीम को पच्चीस पच्चीस हजार नगद पुरस्कार देते हुए उत्साह वर्धन किया है।
थाना कोतवाली नगर अंतर्गत बढ़िया पुरवा दुधवा बाजार निवासी योगेंद्र कुमार ने विगत 1 दिसंबर को नगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को सूचित किया था कि मेरी 3 वर्ष की दुष्मणि बच्ची को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिला महिला चिकित्सालय से अपहृत कर लिया गया है ।
जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा ने मामले को स्वयं संज्ञान में लेते हुए नगर कोतवाली गोंडा में धारा 363,370 व 81 किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कराते हुए सर्विलांस टीम नगर कोतवाली व अन्य टीमों को एक साथ सख्त निर्देश दिया था कि बच्ची को जल्द से जल्द कुशलतापूर्वक बरामद किया जाए।
उसी क्रम में आज 24 घंटे के भीतर पुलिस टीमों ने अपहृत दुधमुंही बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों सुषमा मिश्रा,शिवानी मजूमदार व प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्ता-सुषमा मिश्रा अपने भाई अभियुक्त-प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू के सहयोग से अपनी मुँह बोली मौसी अभियुक्ता-नि:शंतान शिवानी मजूमदार को बच्ची बेचने की नीयत अपहरण किया था,
उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेजते हुए गिरफ्तार करता पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल उपेंद्र अग्रवाल तथा मेरे द्वारा 25, 25 हजार के नगद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ