Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गरीब के बेटी के विवाह में खाकी वाले गुरुजी ने पहुंचाई मदद



वासुदेव यादव 

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड निवासी एक गरीब परिवार की बेटी में डीआईजी रेंज अयोध्या कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी ने गृहस्थी का सामान देकर मदद किया। 


11 दिसंबर 2022 दिन रविवार को अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड निवासी ओमप्रकाश के बिटिया तिरंगा की शादी पड़ोसी मुनक्का के लड़के कोचन से हो रहा था। 


ओमप्रकाश की माली हालात ठीक नहीं है इसकी जानकारी जयसिंहपुर वार्ड में गरीब असहाय बच्चों के लिए निःशुल्क अपना स्कूल चलाने वाले खाकी वाले गुरुजी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को हुआ तो अपने सहयोगी ऋषभ शर्मा उर्फ शिवा को साथ लेकर पूरे साजो सामान के साथ गरीब बिटिया कुमारी तिरंगा के द्वार पर अपनी मोटरसाइकिल से जा पहुंचे। 


वर्दी में उपहार का सामान लेकर पहुंचे दरोगा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।घर पर दूल्हा कोचन अपने बारातियों के साथ ढोल नगाड़े के साथ पहुंच गया था।  


रणजीत यादव ने दुल्हन बनी बिटिया तिरंगा को साड़ी, गर्म साल, चूड़ी, शीशा-कंघी और सुहाग का सामान, मिठाई तथा घरेलू सामान में स्टील की एक बाल्टी, एक जग, दो थाली, 2 गिलास,2 कटोरी,2चम्मच  तथा दूल्हे कोचन को शर्ट-पैंट, मिठाई गरम साल प्रदान कर विवाह की बधाई देते हुए सुखमय जीवन के लिए आशिर्वाद प्रदान किया। 


खाकी के इस कार्य को देखते हुए रास्ते से जा रहे हैं अनजान राहगीर ने मोटरसाइकिल खड़ी करके गरीब बिटिया को 501रुपया देकर आर्थिक मदद पहुंचाई। 


बातचीत के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति धीरेंद्र सिंह गोरखपुर से अयोध्या घूमने आए थे। घराती बने खाकी वाले गुरुजी को लड़की के पिता ओमप्रकाश ने मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया। 


सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव के इस नेक कार्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त कर्मचारी बलराम, अयोध्या के निशानेबाजी के खिलाड़ी फ़ुजैल तथा राजकुमार बर्तन स्टोर ने अपना सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे