कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने शनिवार को डीएम व एसपी से मिलकर संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री पर जानलेवा हमले के मुकदमे मे दो फरार आरोपियो की गिरफ्तारी अभी तक नही होने पर आक्रोश जताया।
समाधान दिवस में नारेबाजी करते अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंच गये। यह देख डीएम ने वकीलों को बातचीत के लिए बुलवाया।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में डीएम डा. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल को दिये गये ज्ञापन में तहसील के दो अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले मे आरोपियो पर गैंगेस्टर लगाए जाने की मांग उठाई।
वहीं ज्ञापन में धनगर समाज को जाति प्रमाण पत्र दिये जाने तथा डीएपी खाद की किल्लत व तहसील परिसर मे वादकारी शेडो मे गंदगी समेत सात सूत्रीय समस्याएं उठाई गई।
ज्ञापन मे धान क्रय केन्द्रों में अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने तहसील के अठेहा तथा लालगंज क्रय केंद्र के औचक निरीक्षक का फरमान सुनाया।
डीएम व एसपी ने वकीलों को उनकी समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, टीपी यादव, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, इरफान, घनश्याम मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, सुशील शुक्ल, कुलभूषण शुक्ल, राजेश्वर यादव, सिंटू मिश्र, धीरज पाण्डेय, वीरेन्द्र गौतम, मनीष तिवारी, सुमित तिवारी, प्रमोद तिवारी, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ