पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा:नवाबगंज नगर के विभिन्न हिस्सों में वाणिज्य कर विभाग टीम ने आज करीब तीन घंटे चक्कर लगाती रही।
इस दौरान नगर की तमाम दुकानें तो बंद रही पर इस दौरान वाणिज्य कर विभाग टीम ने नगर के भारत मेडिकल स्टोर पर करीब आधे घंटे तक कागज की जांच पड़ताल करती नजर आयी।
इस दौरान नगर के मुट्ठीगंज पड़ाव, रामलीला मैदान जवाहर चौक दक्षिणी माता मंदिर रोड नया बाजार घंटाघर सहित सभी हिस्सों में वाणिज्य कर विभाग टीम ने चक्कर लगाया पर दुकानों के बंद होने से वाणिज्य कर विभाग टीम के लोग मुस्कुराते नजर आये ।
इस दौरान कस्बे के विभिन्न हिस्सों में घूमने के बाद वह लोग गोंडा रोड पर जाकर एक रेस्टोरेंट पर रुक गये पर सफलता हाथ नहीं लगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ