कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस को लेकर नौनिहालो ने सामुदायिक एकता तथा सर्वधर्म सम्भाव आधारित जागरूकता से जुडे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्यअतिथि विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानव जीवन को सच्चाई तथा एक दूसरे के प्रति सदभाव के साथ अग्रेतर बने रहने की प्रेरणा दी।
वहीं संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने कहा कि ईसा मसीह का जीवन भावी पीढ़ी को प्रेरणास्पद मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। विद्यालय की छात्रा जारा इरफान, तान्या विद्यार्थी, सान्या यादव, अनुष्का श्रीवास्तव, चांदनी पटेल, आराध्या मिश्रा ने जिंगल वेल गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं छात्राएं भी सामूहिक नृत्य व एकता गान आदि की भी सराहनीय प्रस्तुतियां देती दिखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज ओझा तथा संयोजन जीसी राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा भावनी सिंह ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन अशोक ओझा व सुनील सरमन ने किया। विशिष्ट अतिथि डा. सौरभ मिश्र रहे।
इस मौके पर महेन्द्र पाठक, रमेशपाल तिवारी, योगेन्द्र शुक्ल, गरिमा मिश्र, देवेन्द्र मिश्र, आशुतोष शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ